लॉक डाउन का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल लेकर बेवजह घूमने वालो पर प्रशासन का लगाम।
अत्यावश्यक वाहनों को पेट्रोल, डीजल देने का पंप मालिको को हिदायत। उल्हासनगर- "कोरोना वायरस" कोविड-19 को लेकर पूरे देश मे शासन और प्रसासन जोखिम में डालकर शहर वाशियो के लिए यद्ध स्तर पर काम कर रही है। उल्हासनगर शहरवाशी कोरोना जैसी गंभीर वायरस को गंभीरता से नही ले रही है।वह बेवजह मोटरसाइकिल …