अत्यावश्यक वाहनों को पेट्रोल, डीजल देने का पंप मालिको को हिदायत।
उल्हासनगर- "कोरोना वायरस" कोविड-19 को लेकर पूरे देश मे शासन और प्रसासन जोखिम में डालकर शहर वाशियो के लिए यद्ध स्तर पर काम कर रही है।
उल्हासनगर शहरवाशी कोरोना जैसी गंभीर वायरस को गंभीरता से नही ले रही है।वह बेवजह मोटरसाइकिल लेकर शहर में घूम रहे हैं जिनपर रोक लगाने के जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर के आदेश पर जिले के सभी पेट्रोल मालिको को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों को डीजल और पेट्रोल देने का आदेश दिया है
वही मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बताया कि देश मे संचार बंदी (लॉक डाउन) होने के बाद लोगो मे अफरा तफरी न मचे इसलिए धीरे-धीरे जनजीवन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली मूलभूत जैसे राशन,भाजी,दूध ,मेडिकल स्टोर इत्यादी अत्यावश्यक सेवाओ को धीरे-धीरे शुरू किया गया है।
कोरोना को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त सुधाकर देशमुख , पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले व मनपा प्रसासन शहर वाशियो से बार-बार अपील कर रहे है कि मूलभूत जरूरत की सामग्री लेने के लिए ही मास्क पहनकर घरों से निकले और एक दूसरे के पीछे या आजू-बाजू सोसल डिस्टेंस बनाकर जरूरत की चीजें खरीदे लेकिन शहर वाशी शाम के समय भाजी मंडी में तो हद ही कर दे रहे है।
आयुक्त ने कहा कि सब्जी मंडी में चार-चार पुलिस तैनाती के बावजूद लोग अब भी "कोरोना वायरस " से अज्ञान दिखाई दे रहे है।भाजी मंडी में इस कदर एक दुसरो पर चढ़-चढ़ कर भाजी लेते दिखाई दे रहे है।इसी को देखते पिछले सप्ताह खेमानी भाजी मार्केट में लगने वाले सैकड़ो हाथगाडीयो पर मनपा ने कार्यवाही की थी,आयुक्त ने कहा कि यदि भाजी मंडी में लोग सोसल डिस्टेंस बनाकर भाजिया नही खरीदेगे तो प्रसासन को सख्ती बरतने पर मजबूर होना पड़ेगा। और मजबूरन केे कडे उठाने को मजबूर होना पड़ेगा।