लॉक डाउन में मनपा कर्मचारियों को ब्लैक चाय से सुरक्षा रक्षक कर रहा है सेवा।
दिनभर कर्मचारियों की कर रहा है सेवा


 

 

उल्हासनगर- लॉक डाऊन के चलते एक ओर जहा पूरे उल्हासनगर में चाय की हॉटेल,दुकान, चाय टापरी इत्यादि बंद है वही मनपा कर्मचारियो के चाय के तलब को मिटाने के लिए मनपा सुरक्षा रक्षक रविंद्र भोईर रोजाना ब्लॅक चाय बनाकर कर्मियों की तलब दूर कर रहा है।

मनपा सुरक्षा रक्षक रविंद्र भोईर 1981 से सुरक्षा रक्षक के पद पर कार्यरत हैं।भोईर वाशिंद में रहते हैं,

और शहाड रेल्वे स्टेशन से लोकल से अप-डाऊन करते हैं। लॉक डाऊन के कारण लोकल पुर्ण रूप से बंद होने पर रविंद्र भोईर वाशिंद से उल्हासनगर आने जाने के लिए 90 किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से करते हैं।भोईर चाय के शौकीन हैं सभी चाय की दुकाने बंद होने पर भोईर ने चहा का इलेक्ट्रॉनिक्स(थर्मस)बर्तन खरीदा और चाय पत्ती व शक्कर रोजाना लेकर आते हैं और दिनभर सभी सुरक्षा रक्षको व अन्य लोगो को ब्लॅक बनाकर उनकी चाय की तलब दूर करते हैं।इस पर भोईर कहते हैं कि पालिका कर्मचारी,सुरक्षा रक्षक सब एक परिवार है।सभी एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े रहते हुए मुझे कुछ सेवा करने का मौका मिला है।इस सेवा से मुझे काफी खुशी मिलती है।