अंबरनाथ, शिवाजीनगर पुलिस ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था कर रही है, बल्कि साथ मे ही प्राचीन शिवमंदिर परिसर के झुग्गी बस्ती में जा कर जरूरतमंदों में भोजन वितरित करके इंसानियत का कर्तव्य को निभा रहा है। पुलिस के इस कार्य से शहर में काफी सराहना की जा रही है।
कोरोना के कारण वर्तमान में संचार की घोषणा की गई है। पुलिस अधिकारी कर्मचारी उसके लिए रात दिन मेहनत कर कड़ी बंदोवस्त में तैनात है। जिसमे कही लाठीचार्ज, कही पुलिसिया रौब देकर डराने तो कही गांधीगिरी कर लोगों की सुरक्षा कर रहे है। परंतु अंबरनाथ शहर के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनजीतसिंह बग्गा ने जितनी अनुशासित के बारे में जाने जाते है। उतना ही इनसानियत के बारे में भी परिचित हैं। शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के हद में आने वाली प्राचीन शिवमंदिर परिसर में वर्षों पुराने झोपड़ी पट्टी में खुद मनजीतसिंह बग्गा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के सहयोग पर भोजन वितरित किया गया। उस समय लोगों की भीड़ न हो अथवा एक दूसरे से संपर्क न बढ़े इस बारे में ध्यान दिया गया। शिवाजीनगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी महेश जाधव ने मेगाफोन पर गाना गाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने का आग्रह कर रहे थे। ग्रीन सिटी, लोकनगरी, आनंदनगर हाईवे जैसे कई स्थानों पर पुलिस बंदोबस्त के दौरान एक अनोखे तरीके से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।