आर एस वर्मा- बदलापुर, कोरोना के कारण जहां सभी होटल, खाने-पीने की गाड़ियों, स्टॉलों को बंद कर दिया गया है। वहीं फुटपाथों पर रहने वाले गरीब और भिखारियों को दो वक्त का भोजन मिलना मिश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में गरीब भूखे न सोये इस उद्देश्य से शिवसेना प्रमुख वामन म्हात्रे ने दिन में दो बार दोपहर और रात के लिए निःशुल्क भोजन व पानी देने के लिए कक्ष शुरू किया है। रोज हजारों लोग इस कक्ष का लाभ लेंगे। ऐसा विश्वास वामन म्हात्रे ने व्यक्त किया है। बदलापुर पश्चिम स्टेशन के पास शुरू किए गए कक्ष का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक किसन कथोरे के हाथों से किया गया। कक्ष पर भीड़ न हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस सामाजिक उपक्रम का शहर में बड़ी सराहना की जा रही है।
शिवसेना शहर शाखा द्वारा गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन कक्ष